महाराजगंज। सिसवा विकासखंड के ग्राम पोखर भिंडा में भ्रष्टाचार की जांच की आग में से परेशान ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ एक पत्रकार पर उस समय हमला कर दिया जब गांव में मनरेगा कार्यों की जांच की टीम आई हुई थी और मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था, पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि सिससा विकासखंड के ग्राम पोखर भिंडा में भ्रष्टाचार के तमाम आरोप पिछले दिनों लगे, जिलाधिकारी द्वारा जांच के बाद सरकारी धन की वसूली का मामला चल ही रहा था कि एक और मनरेगा के कार्यों की शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई, ऐसे में जांच की आग से परेशान ग्राम प्रधान पत्रकारों पर अपना गुस्सा निकालने में लगे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक को पीड़ित पत्रकार ने जो प्रार्थना पत्र दिया है उसके अनुसार उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रार्थी संजय गुप्ता पुत्र रामअवध गुप्ता ग्राम चिउटहां थाना सिंदुरिया का स्थाई निवासी है, प्रार्थी एक पत्रकार है और दिनांक 18-07-22 को समय करीब 12 बजे दिन में पूर्व सूचना के अनुसार ग्राम सभा पोखर भिंडा थाना कोठीभार में ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों की जांच की शिकायत के क्रम में ब्लॉक स्तरीय गठित टीम पुलिस बल के साथ ग्राम पोखरभिंडा में जांच करने आई थी, जहां प्रार्थी जांच का वर्जन ग्रामिण व गठित टीम के अधिकारियों से लेने जा रहा था तभी वहां उपस्थित ग्राम प्रधान अपनों आधे दर्जन गुर्गोंके साथ ललकारते हुए कहा कि मारो साले को, इसके बाद ग्राम प्रधान सहित उनके गुर्गों ने बुरी तरह मारा-पीटा ही नही बल्कि कैमरा व माइक छीन लिया, इस के बाद गांव के ही कुछ लोगों के सहयोग से भाग कर अपनी जान बचाई।
पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधिक्षक दिये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि ग्राम प्रधान दबंग व आपराधिक किस्म के है ऐेसे में कभी भी हमारे उपर हमला करवा सकते है, ऐसे में पीड़ित पत्रकार ने न्याय की गुहार लगाई है।