सिसवा बाजार-महराजगंज। सीनियर सेकेंडरी के आये आज रिजल्ट में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
आज आये परिणाम में अनुष्का गुप्ता ने 95ः पाकर प्रथम स्थान, अंश पाण्डेय 90.4ः के साथ दितीय स्थान एवं पवन यादव 89ः प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। अनुष्का गुप्ता ने जीव विज्ञान मे 97ः, भौतिक विज्ञान मे 95ः, रसायन विज्ञान मे 95ः, हिन्दी मे 94ः एवं अँग्रेजी मे 94ः, अंश पाण्डेय ने अँग्रेजी मे 93ः,शारीरिक शिक्षा मे 93ः,व्यवसाय अध्ययन मे 91ः, एवं हिन्दी मे 90ः और पवन यादव ने व्यवसाय अध्ययन मे 95ः, अकाउंटेंसी मे 90ः एवं हिन्दी मे 90ः अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राधानाचार्य पी० के ० स्वैन ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। प्रबन्धक एन० बी० पाल ने बच्चों को बधाई दी और कहा यह हमारे अध्यापकों और बच्चों की मेहनत का परिणाम है।
इस अवसर पर संजय सिंह,शिवशंकर शर्मा, एकता मिश्रा ,रवीन्द्र, शिवकुमार,आशीष, उमेश यादव, अफजल खान, विनोद सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार एवं सुखारी यादव उपस्थित रहे।