December 23, 2024
CBSE रिजल्ट कक्षा 10: स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल मे शत-प्रतिशत परीक्षाफल

सिसवा बाजार-महराजगंज। सीबीएसई कक्षा 10 का आज निकले परिणाम में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

प्रीति गुप्ता 95.4% अंक पाकर प्रथम स्थान, विवेक कुशवाहा 92.2% पाकर द्वितीय स्थान, अनूप यादव 90.6% पाकर तीसरे स्थान एवं प्रियान्शु गुप्ता 90.4% अंक पाकर चौथे स्थान पर रहे। प्रीति गुप्ता ने गणित मे 99%, अँग्रेजी में 96%, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में 95%, तथा हिन्दी मे 92%, विवेक कुशवाहा ने विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में 98%, हिन्दी मे 95%, अनूप यादव ने सामाजिक विज्ञान में 97%, गणित एवं विज्ञान मे 93%, तथा प्रियान्शु गुप्ता ने विज्ञान में 97%, गणित मे 94%, तथा अँग्रेजी में 93%, अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री एन० बी० पाल एवं प्रधानाचार्य श्री पी० के ० स्वैन ने बच्चो को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय सिंह,शिवशंकर शर्मा, एकता मिश्रा ,रवीन्द्र, शिवकुमार,आशीष, उमेश यादव, अफजल खान, विनोद सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार एवं सुखारी यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!