
सिसवा बाजार महराजगंज सी० बी एस ई० की आज हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें सेन्ट जोसेफ के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया, इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान वर्ग में अकरमुल्ला व अनामिका ने 93.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जबकि अर्पिता 93% अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रहीं। गाणित वर्ग में 91.6% अंक पाकर हर्ष श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे।
हाईस्कूल के परिणाम में जान्हवी मिश्रा 97.4%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही जबकि आन्या केडिया 96.2% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। मेघावी विद्यार्थीयों की सूची अकित अग्रवाल 96%, यस कुमार दुवे 95.2% अंकित कुमार गुप्ता 95.2%, कृष्णा यादव 95% अश्वनी कुमार पटेल 94.4%श्वेता पाण्डेय 93;6, अंश यादव 92.4%उत्कर्ष कुशवाहा 92.4% विशाल पांडेय91% वआदर्श मुप्ता 90.4%अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इस बाबत विद्यालय के प्रबंधक ओए जोसेफ विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन व विद्यालय की संरक्षक बिन्सी जोसफ ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके शानदार सफलता के लिए बधाई दी।
इस उत्साहवर्द्धक अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, संतोष तिवारी,,राजकुमार सिंह, बेबी थॉमस, अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, मंजरी गुप्ता, सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर,मेलविन सर्,आदिरा मैम,आशा मिस, आशा सुकुमारन ,श्रीदेवी, नीरज मद्धेशिया,नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।