खड्डा-कुशीनगर। खड्डा व्यापार मण्डल ने आज नगर में ऐलान किया कि शनिवार को विरोध में बाजार बंद रहेगा, स्वर्ण व्यवसाई कन्हैयालाल वर्मा के ऊपर गोली चलाने वालों को अबतक पुलिस ने गिरफ्तारी नही किया ऐसे में व्यापारी भय के माहौल में है जब कि गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज व्यापारियों ने थानाध्यक्ष, विधायक व एसडीएम को ज्ञापन देते हुए अतिशीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की करते हुए गिरफ्तारी ना होने पर बाजार बंद व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
बताते चले 14 जूलाई की शाम खड्डा कस्बे के सर्राफ 65 वर्षीय कन्हैयालाल वर्मा पर अहिरौली गांव के नौका टोला के पास बंधे पर बुुला कर तमंचे से गोली चला मारी गयी, संयोग रहा गोली बाएं हाथ में लगी और कन्हैयालाल वही गिर कर छटपटाने लगे, फिर इन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब तक गोली चलाने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर है, अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से व्यापारी चिंतित है, जिसके कारण व्यापारी समाज में रोष व्याप्त है।
स्वर्ण व्यवसायी पर गोली चलाने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए व्यापार मंडल खड्डा थानाध्यक्ष, विधायक व एसडीएम को ज्ञापन दिया लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है ऐसे में व्यापार मण्डल ने शनिवार को बाजार बंद करने के साथ ही धरना, प्रदर्शन करने जा रही है।