December 23, 2024
Maharajganj : दिव्यांग जनों को यूनिक आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य, जानें कब से शुरू होगा शिविर का आयोजन

महराजगंज। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने सूचना दी है कि दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों तथा अन्य सभी दिव्यांगजनों को को यू0डी0आई0डी0 (यूनिक आई0डी0 कार्ड) बनवाना अनिवार्य है अन्यथा वे शासन द्वारा प्रदान की वाली पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो जायेगा। यू0डी0आई0डी0 कार्ड पंजीकरण/आवेदन किए जाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, महराजगंज द्वारा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्धारित दिनांकों में समस्त 12 विकास खण्डों में दिनांक 25.जुलाई से 06.अगस्त के मध्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पंजीकरण हेतु दिव्यांग प्रमाण-पत्र की स्पष्ट छाया प्रति,आधार कार्ड की स्पष्ट छाया प्रति, सादे कागज पर हस्ताक्षर अथवा अगूठे का निशान, माता / पिता पति/पत्नी का नाम, मोबाईल नम्बर व 01 नवीन फोटो अनिवार्य है।

शिविर का आयोजन 25 जुलाई को निचलौल , 26 जुलाई को मिठौरा, 27 जुलाई को रतनपुर , 28 जुलाई को परतावल,29 जुलाई को घुघुली, 30 जुलाई को सिसवां, 01 अगस्त को पनियरा, 02 अगस्त को धानी, 03 अगस्त को बृजमनगंज, 04 अगस्त को फरेन्दा, 05 अगस्त को लक्ष्मीपुर, 06 अगस्त को सदर में किया जायेगा। शिविर का आयोजन विकास खण्ड परिसर में 10:30 से 3:30 बजे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!