Shameful act of professor, student was physically abused for ten years, married life ruined
ग्वालियर। एग्जाम में फेल करने की धमकी देकर एक प्रोफेसर छात्रा का दस साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। यही नहीं छात्रा की शादी होने के बाद भी उसने पीछा नहीं छोड़ा, बल्कि उसके अश्लील फोटो पति को पहुंचा दिए, जिसेस उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई। पीड़िता की शिकायत पर सिरोल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
छतरपुर निवासी 32 वर्षीय युवती गोविंदपुरी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने सिरोल थाने में शिकायत की है, कि उसने वर्ष 2010 में लवकुश नगर छतरपुर के डिग्री कॉलेज में एडमिशन लिया था। यहां पदस्थ प्रोफेसर डॉ. अंगद सिंह दोहरे उसे फेल करने की धमकी देते थे। इससे मैं घबरा गई, इसका फायदा उठाकर वह मुझ पर फिजीकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाने लगे। कॅरियर बनाने के लिए मुझे मजबूरीवश मैंने उनकी बात मान ली। इसके बाद डॉ. दोहरे मेरा उत्पीडऩ करते रहे।
छात्रा के मुताबिक डिग्री कंपलीट होने पर उसी कॉलेज में जॉब लग गई तब भी प्रोफेसर जबरन उसके साथ फिजीकल रिलेशन बनाते रहे।