सिसवा बाजार-महराजगंज। पुलिस अधिक्षक डा0 कौस्तुभ ने शनिवार देर शाम पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया, जिसमें कई की थानेदारी गयी तो कई को थानेदारी मिली, ऐसे में कोठीभार थाना में नये थानेदार के रूप में मनोज कुमार राय की तैनाती हुई है।
मनोज कुमार राय पहले सोनौली में प्रभारी निरीक्षक थे और अब इन्हे कोठीभार थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है,