निचलौल-महराजगंज| इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाह ग्रामों से पगडंडियों के रास्ते साइकिल से हो रही खाद की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है|
आज क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने बॉर्डर एरिया को सील करने के लिए भ्रमण किया तथा 17 स्थानों पर पुलिस की पैकेट लगाई गई है।
आज क्षेत्राधिकारी निचलौल व प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह ने अन्य पुलिस बल व एसएसबी बल के साथ ग्रामों में पगडंडियों पर गस्त किया ताकि पगडंडियों के रास्ते होने वाली साइकिल से तस्करी को रोका जा सके, तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के अधिकारियों से क्षेत्राधिकारी निचलौल ने वार्ता की तथा उनके साथ तस्करी रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है, सभी पगडंडियों पर व बॉर्डर पर निरंतर 24 घंटे गश्त जारी रहेगा|