November 21, 2024
Maharajganj: खाद तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतर्क, इंडो नेपाला सीमा पर 22 पॉइंट्स पर पुलिस पिकेट लगाकर नाकेबंदी

Maharajganj: Police alert to stop fertilizer smuggling, blockade by putting police pickets at 22 points on Indo Nepal border

ठुठीबारी-महराजगंज। इंडो नेपाल सीमा पर उपाधीक्षक /क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने स्थानीय पुलिस एसएसआई ठूठीबारी व चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर तथा एसएसबी के साथ तस्करी हेतु प्रयोग होने वाले रास्तों एवं नाकाओ पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में पगडंडियों एवं नो मैंस लैंड पर पैदल पगडंडी गस्त किया गया।

क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि इस मौसम में भारत से बड़े पैमाने पर खाद की तस्करी की जा रही थी खाद की तस्करी रोकने के लिए थाना निचलौल व थाना ठूठीबारी में तस्करी के लिए प्रयोग होने वाले सभी 22 पॉइंट्स पर पुलिस पिकेट लगाकर नाकेबंदी की गई है तथा एसएसबी के साथ पगडंडियों के रास्ते निरंतर पगडंडी गस्त किया जा रहा है तथा खाद तस्करी पर पूर्णतया विराम लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!