
Case of Siswa Development Block: How MNREGA work is being done without Gram Rozgar Sevak
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड में अजब-गजब मामले सामने आ रहे है, कही मनरेगा में कुवैत गये व्यक्ति को मजदूर बनाये जाने का तो कही बिन कार्यपूर्ण के मजदूरी भुगतान का, अब जो मामला सामने आया है वह भी मनरेगा से ही जूड़ा हुआ है, यहां पिछले एक साल से बिना ग्राम रोजगार सेवक के ही मनरेगा का कार्य किया जा रहा है।
यह मामला है सिसवा विकास खण्ड के ग्राम बगही का, यहां तैनात ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमार गुप्ता को पिछले साल हटा दिया गया, लेकिन मनरेगा का कार्य चल रहा है, जब कि ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा के कार्यों की जीओ टेंिगग का कार्य करते है ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि जब से ग्राम रोजगार सेवक को हटा दिया गया है तब से मनरेगा का जीओ टैगिंग कौन कर रहा है और वहां ग्राम रोजगार सेवक की तैनाती क्यों नही की जा रही है।
इस मामले में खण्ड विकास कार्यालय पर मनरेगा सेल से बात करने का प्रयास किया गया, फोन की घंटी बजती रही लेकिन नही उठा।