November 22, 2024
गरीबो के न्याय के लिए मुझे जेल जाना कबूल: सुरजीत सिंह-अध्यक्ष करणी सेना मुंबई

I accept to go to jail for the justice of the poor: Surjit Singh-President Karni Sena Mumbai

मुंबई। क्रांति दिवस पर होने वाले फेरीवालों और करणी सेना के मोर्चे को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने 149 का नोटिस जारी करते हुए मोर्चा धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस नोटिस के बाद जहां मुंबई पुलिस कड़क है वही आजाद हॉकर्स युनियन के फेरीवाले और करणी सेना के लोगो ने भी अधिकार के लिए पीछे न जाने का निर्णय लिया है ।

इस मामले में आजाद हॉकर्स युनियन के महासचिव जय शंकर सिंह ने कहा कि गरीब कब कानून हाथ मे लेता है। पुलिस के अधिकारी अपनी वाहवाही लूटने के लिए गलत मामला दर्ज कर लेते हैए । सायन ,पुलिस थाने में आजाद हॉकर्स युनियन के महासचिव ने कहा कि मोर्चा ,धरना प्रदर्शन करना कोई शौक नही है ।लेकिन मजबूरी जो न करे दे ।

उन्होंने कहा हम मानेगे नही ।फैसला होने तक हम ओमकार बिल्डर के कार्यालय पर धरना देंगे ।वही करणी सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह को पुलिस ने नोटिस देकर फेरीवालों के मोर्चे को समर्थन न देने व मोर्चा न निकालने की बात कही ।
मुंबई करणी सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि अगर गरीबो के न्याय के लिए मुझे फाँसी भी चढ़ना पड़े तो मैं पीछे नही हटुंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!