December 18, 2024
जमीनी विवाद: भतीजे ने चाचा को गोली मारकर की हत्या

जौनपुर। जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। आधी रात को गोलियों की आवाज सुनकर चौक गये । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेजकर आरोपियों की तलास करने लगी। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव के वादी मुक्तार सिंह उर्फ विजय प्रताप सिंह पुत्र मैंन बहादुर सिंह निवासी बभनियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया है कि मेरा सगा साले अतुल सिंह पुत्र कृष्ण देव सिंह निवासी महरूपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर हमारे घर के ही सामने हमारी बहन पुष्पा सिंह के घर में रहते है। अतुल सिंह के बडे भाई सुमन्त कुमार सिंह जो महरूपुर थाना जफराबाद के ही रहने वाले है । अतुल सिंह की अपने भतीजे सूरज सिह के साथ जमीन को लेकर आये दिन झगडा चलता रहता है। इसी जमीनी विवाद को लेकर करीब एक सप्ताह पहले सूरज सिहं द्वारा अपने चाचा अतुल सिंह को जान से मारने की धमकी दिये थे।

जमीनी विवाद को लेकर और बीती रात 01.20 बजे सूरज सिंह अपने एक साथी के साथ मेरे साले अतुल सिंह को जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया और फायर करके जंघई की तरफ भाग गये। वादी द्वारा अपने साले को घायल अवस्था में 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया । जहां उसकी मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही करते हुए षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!