Women policemen had to walk the ramp in beauty competition, expensive, transferred
चेन्नई। तमिलनाडु में पांच पुलिसकर्मियों पर ब्यूटी कंपटीशन में भाग लेने पर कार्रवाई हुई है। विशेष सहायक पुलिस निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। सौंदर्य प्रतियोगिता में रैंप वॉक करने पर नागपट्टिनम के पुलिस अधीक्षक ने तबादले का यह आदेश जारी किया।
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, पिछले रविवार को एक प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन ने मयिलादुथुराई जिले के सेम्बनारकोविल में ब्यूटी कंपटीशन का आयोजन किया था। एक्ट्रेस याशिका आनंद ने इसमें विशेष आमंत्रण के तौर पर भाग लिया। इसके अगले दिन मीडिया में यह खबर वायरल हो गई।
नागपट्टिनम जिले के पुलिस अधीक्षक जवागर ने जिन पांच पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर का आदेश जारी किया है, उनमें विशेष सहायक निरीक्षक सुब्रमण्यम सहित रेणुका, अश्विनी, नित्यसीला और सिवानेसन शामिल हैं। सुब्रमण्यम सेम्बनारकोविल पुलिस स्टेशन में तैनाती थीं।