सिसवा बाजार-महाराजगंज| सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के मुखुर्जी नगर खेसरारी में बीती रात एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह वार्ड नंबर 7 निवासी 45 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र चोकट बगल के ही मुखर्जी नगर में एक झोपडी डाल कर झड़फुक का काम करते थे|
आज सुबह सफाई करने गये व्यक्ति ने देखा और हल्ला किया तो लोगो को जानकारी हुई, बीती रात किसी ने धारदार हथियार से पीठ पर मर कर हत्या कर दिया है, पीठ पर गहरा ज़ख्म है|
सूचना पर पहुंचे एएसपी, सीओ व कोठीभार पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
हत्या किसने की और क्यों हुई अभी साफ नहीं हो सका है|