February 24, 2025
मिनी बाबा धाम से मशहूर इटहिया मेले में 3 महिलाएं गिरफ्तार, चेन स्नैचिंग, पर्स चोरी का कर रही थी प्रयास

3 women arrested in Ithia fair famous from Mini Baba Dham, trying to steal chain snatching purse

निचलौल-महराजगंज। मिनी बाबा धाम से मशहूर पूर्वांचल का सबसे बड़ा सावन मेला पंचमुखी भगवान शिव मन्दिर इटहिया में आज अंतिम सोमवार को आज मेले में महिलाओं के गैंग चेन स्नैचिंग पर्स चोरी का प्रयास कर रही थी, इन को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया।

पंचमुखी भगवान शिव मन्दिर इटहिया में आज अंतिम सोमवार को करीब 3-4 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, मेले में चेन स्नैचिंग पर्स चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष एंटी थेफ्ट दस्ता लगाए गए थे तथा 24 सीसीटीवी कैमरा व दो ड्रोन कैमरे से संपूर्ण मेले की निगरानी की जा रही थी पूर्व में भी चेन स्नेचिंग के प्रयास में चार महिलाएं गिरफ्तार की गई थी परंतु उनके गैंग की कुछ महिलाएं फरार हो गई थी आज मेले में महिलाओं का वही गैंग चेन स्नैचिंग पर्स चोरी का प्रयास कर रही थी इन को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है इनसे आज चुराया गया सामान भी बरामद हुए हैं इन्होंने पूर्व के वर्षों में बड़ी संख्या में चेन व पर्स आदि की चोरी करना स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!