November 22, 2024
भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक समेत पांच गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

6 arrested in BJP worker murder case, search continues for remaining accused

बेंगलुरु । भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेट्टारे हत्याकांड में फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए जांच तेज हो गई है। कर्नाटक पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामला राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया है। ऐसा शक जताया जा रहा है कि केरल से संचालित एक सुव्यवस्थित नेटवर्क राज्य में हिंदू कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं के पीछे है।
दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे कस्बे में 26 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने प्रवीण कुमार नेट्टारे की हत्या कर दी थी। कर्नाटक पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद जाकिर सवानुरु और शफीक बेल्लारे को गिरफ्तार किया था।

एक हफ्ते के बाद अधिकारियों ने सद्दाम और हैरिस को पकड़ लिया। रविवार को पुलिस ने आबिद और नौफुल को गिरफ्तार कर लिया।
कर्नाटक पुलिस ने घोषणा की थी कि मामला एनआईए को सौंपे जाने से पहले, वे सभी हत्यारों को पकड़ लेंगे। अब, सूत्र बताते हैं कि एनआईए की नजर मामले में केरल स्थित कट्टरपंथी संगठनों पर है।
यह भी संदेह है कि भाजपा कार्यकर्ता की हत्या एक विदेशी आतंकी संगठन के इशारे पर की गई थी। मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!