सिसवा बाजार- महराजगंज| सिसवा में आज दसवीं मोहर्रम का जुलूस अपने पारम्परिक रास्तो से गुजरते हुए क़र्बला पहुंचा, इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे |
सिसवा व आसपास मीर शिकारी मुहल्ला, गज़रू टोला, नौका टोला, पोखरा टोला, दक्षिण टोला, कोठीभार, बीजापार खास, मुहम्मदपुर, क़र्बला टोला, अमडीहा व बैजनाथपुर से मोहर्रम की दसवीं का जुलूस अखाड़ों के साथ आज दोपहर में निकला और स्टेट परिसर में एकत्र होने के बाद पारम्परिक रास्तो से गुजरते हुए देर शाम बीजापार स्थित क़र्बला पहुंचा|
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ सुनील दत्त दुबे, कोठीभार थानाध्यक्ष, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे|