Gorakhpur-Narkatiyaganj Rail Route: Traumatic death of a young man after being struck by a train
खड्डा-कुशीनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलवे मार्ग पर खड्डा रेलवे स्टेशन से सटे सोहरौना रेलवे ढाला के सडक़ क्रासिंग के निकट मंगलवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है, आशंका जताई जा रही है कि युवक गोरखपुर से बिहार की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है, घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर-नरकटियागंज रेलवे मार्ग पर खड्डा रेलवे स्टेशन से सटे सोहरौना रेलवे ढाला के सडक़ क्रासिंग के निकट मंगलवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जिसकी पहचान सोहरौना ग्राम सभा निवासी 25 वर्षीय पप्पू पासवान पुत्र नंदलाल पासवान के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।