March 15, 2025
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकली तिरंगा यात्रा, SSB व कोतवाली पुलिस के साथ जनता भी रही साथ

देश की आजादी के 75 वें साल को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है

ठूठीबारी-महाराजगंज। गुरुवार के दिन ठूठीबारी स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर के छात्र/छात्राओं द्वारा 75 मीटर लंबा तिरंगा लेकर जनजागरण यात्रा निकाला गया। जिसमे डिप्टी कमांडेंट एसएसबी जयप्रकाश , प्रभारी निरीक्षक जे०पी० सिंह यादव, ग्राम प्रधान अजित कुमार ( अजय), दुर्गा प्रसाद गुप्त, गौतम चौधरी, भवन गुप्ता क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को जागरूक किया गया।

तिरंगा यात्रा में विद्यालय के बच्चियों द्वारा भारत माता की मनमोहक झांकियां निकाली गई। पूरे नगर में भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिन्द के नारों से गुंजायमान रहा।
यात्रा में लोगों से अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने का निवेदन भी किया गया। यात्रा को प्रभारी निरीक्षक यादव ने झंडा दिखा कर रवाना किया ।

तिरंगा यात्रा में एस आई राजेश सिंह,अरुण दुबे,आरक्षी प्रभाकर,प्रदीप यादव, प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय,अध्यापक सुरेश गुप्त, नाथू पटेल, रामेश्वर चौधरी, रानी, , रामप्रवेश यादव,मनीष मोदनवाल, सुनीता, मुकेश गुप्ता,जगदीश कुशवाहा रमेश चौधरी, मो कैफ सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!