December 23, 2024
BJP विधायक और दारोगा के बीच हुई तीखी बहस, जाने फिर क्या हुआ

A heated argument took place between BJP MLA and Inspector, know what happened then

कानपुर। बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राहुल बच्चा और पुलिस दारोगा के बीच एक बहस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक दारोगा से कह रहे हैं कि वो कोई डकैत नहीं है, वो चाहें तो उनका रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

बताया जाता है कि बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राहुल बच्चा किसी केस की वजह से अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दारोगा से केस की जानकारी मांगी तो दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बीजेपी विधायक ने कहा मैं डकैत नहीं हूं, बाबू पुरवा थाने में मेरा रिकॉर्ड चेक कर लीजिए। इसपर दारोगा ने जवाब दिया कि मेरा भी 20 करोड़ लोगों में सिलेक्शन हुआ है।

https://upabtak.com/archives/5034

इस दौरान विधायक के समर्थकों ने दारोगा से कहा कि राहुल बच्चा इलाके के विधायक हैं और आप उनसे इस तरह बात नहीं कर सकते। विधायक राहुल बच्चा के मुताबिक उन्होंने एसएसपी स्वरूप सिंह से दारोगा की शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी स्वरूप सिंह ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!