February 6, 2025
पाण्डेय

सिसवा बाजार-महराजगंज| आज प्रातः 11 बजे निपनिया निवासी पूर्व प्रबंधक बापू शताब्दी इंटर कॉलेज जहदा चंद्रभान पाण्डेय जी का आकस्मिक निधन हो गया ।

स्वर्गीय पाण्डेय जी जेहाद विद्यालय मे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे । वहां पर आकस्मिक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । इस खबर के आते ही निपनिया ग्राम से लेकर सिसवा बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी । उनके चारो पुत्र अच्छे व्यवसाय एवं पदो पर कार्यरत है ।
पहल संस्था के साथ रोटरी क्लब निचलौल एवं अन्य पत्रकार बन्धुओं ने शोक सभा का आज आयोजन किया था ।

इस शोक सभा मे डॉ पंकज तिवारी, प. अवधेष चौबे, ओ ए जोसफ, विवेक चौरसिया, गोविंद सोनी, आलोक शर्मा, शंभु नाथ मद्देशिया, शुभ्रा जयसवाल, नागेंद्र मल्ल के साथ कई पत्रकार बंधु एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!