February 6, 2025
सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! कच्चे तेल के दामों में आ सकती है बड़ी गिरावट

Petrol and diesel will be cheaper! There may be a big fall in the prices of crude oil

नई दिल्ली। महंगाई बढ़ती जा रही है कल से दूध के दाम बढऩे वाले है लेकिन इस बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि भारत के लोगों को आने वाले वाले दिनों में पेट्रोल डीजल कम रेंट उपलब्ध होंगे।

असल मूडी एनालटिक्स ने कहा है कि कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट आ सकती है। एशिया पैसेफिक को लेकर जारी किए रिपोर्ट में ये बात कही गई है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल के दाम 120 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया जो गिरकर अब 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है और ये ट्रेंड जारी रह सकता है। मूडीज के मुताबिक 2024 के अंत तक कच्चे तेल के दाम 70 बैरल प्रति बैरल तक नीचे आ सकता है।

इससे पहले जुलाई में सिटीग्रुप ने भी कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के आखिर तक कच्चे तेल के दाम फिसलकर 65 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकता है। तो 2023 के आखिर तक दाम घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है। यानि अपने फिलहाल कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!