दिनदहाड़े युवक की जेब काटकर 35 हजार रुपये पार किए
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में जेबकतरों ने दिनदहाड़े युवक की जेब काटकर 35 हजार रुपये पार किए।
मंडी में अनाज खरीदने जा रहे पीड़ित आदित्य कुमार सिंह ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि मंडी अनाज खरीदने जा रहे थे। रास्ते में मौलागंज के पास आरोपी जेबकतरा मंडी तक जाने के लिए पीड़ित के साथ बैठ लिया। इसी दौरान अरोपी ने पीड़ित आदित्य सिंह के 35 हजार रुपये पैंट की जेब काटकर पार कर लिए। जबकि 37 हजार में दो हजार रुपये पीड़ित की जेब में रह गये और 35 हजार रुपये जेबकतरा पार कर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है।एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शाहाबाद पुलिस सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है। जल्द ही जेब काटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।