4-storey building collapsed in a second
मुंबई। बोरीवली इलाके में आज शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे मात्र एक सेकेंड में चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई, दरअसल, यह इमारत पहले से ही खाली करा ली गई थी वैसे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, दमकल की आठ गाड़ियां और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक सेकेंड में भरभरा कर गिर गयी, जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में बीएमसी को दक्षिणी मुंबई में 100 साल पुरानी जर्जर इमारत को गिराने की मंजूरी दी थी और इसमें रहने वालों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया। जस्टिस आर डी धानुका और जस्टिस कमल खाता की पीठ ने बीएमसी तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के फैसले को बरकरार रखा कि इमारत जर्जर और खतरनाक स्थिति में है और इसे तोड़ा जाना है।