Gangster on six including former manager of Central Bank
कानपुर। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना ब्रांच के 11 लॉकरों से जेवरात पार करने के आरोपित पूर्व बैंक मैनेजर,लॉकर इंचार्ज समेत छह के खिलाफ फीलखाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस अब इन लोगों को एक गैंग के रूप में देखेगी, जिसका लीडर लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय को बनाया गया है। इस गैंग को पुलिस पंजीकृत भी कराएगी।
लॉकरों से जेवरात गायब होने पर फीलखाना पुलिस ने बैंक के पूर्व मैनेजर राम प्रसाद, पूर्व लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय, गोदरेज कंपनी की ओर से लॉकरों का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी पैन कॉमर्शियल के कर्मचारी चन्द्र प्रकाश,उसके भाई रमेश, साथी करन और राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने लगभग 19 लाख के जेवरात बरामद भी कर लिए थे। अब सभी छह आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने इसकी पुष्टि की।