July 2, 2025
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ऑक्सीजन सपोर्ट पर,हालत बेहद नाजुक

Comedian Raju Srivastava on oxygen support, condition very critical

लखनऊ । कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। लगातार 10 दिन से उनका इलाज चल रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को एम्स के डॉक्टर ने बताया कि राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। वे पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। उधर,परिवार के सभी लोग दिल्ली एम्स पहुंच चुके हैं।

सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। इस बीच राजू की पत्नी शिखा ने बताया,उनके पति की हालत स्टेबल है। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। हमें उन पर भरोसा है और राजू जी एक फाइटर हैं, वह जरूर इस बैटल को जीतेंगे। वह ये लड़ाई जीतेंगे और फिर एक बार आप सभी को एंटरटेन करेंगे। ये मेरा आप सभी से वादा है। शिखा ने अपील की है कि लोग उनके पति की सेहत के बारे में अफवाह उड़ाना बंद करें।
राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने बताया,हालत स्थिर बनी हुई है। ब्रेन में संक्रमण पर डॉक्टर ने थोड़ा काबू पाया है। फिलहाल सभी ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं। ब्रेन अभी काम नहीं कर रहा है। बॉडी में मूवमेंट जरा भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!