February 6, 2025
क्या फिर होगा 26/11 जैसा हमला, मुंबई पुलिस को पाक नंबर से मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Will 26/11-like attack happen again, Mumbai Police gets threat from Pak number, security agencies alert

मुंबई। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज में लिखा कि मुंबई में फिर 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना है। यह धमकी भरा मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है।

मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा। इस मैसेज में बताया गया है कि 6 लोग हैं जो भारत में जो इस काम को अंजाम देंगे। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!