July 4, 2025
Maharajganj: बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आम आदमी पार्टी ने तहसील पर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा बिधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को मांग पत्र सौपा।

उन्होंने मांग पत्र को माध्यम से मांग किया की श्र भ् ट शुगर मील गड़ौरा पर क्षेत्र के किसानो का लगभग 19 करोड़ रूपया बकाया है जो अभी तक चीनी मील के द्वारा गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान नहीं किया गया, जिससे इलाका के किसान दुःखी है और कर्ज मे डूबे है, भुगतान न होने से बेटियों की शादी व बच्चो का पढ़ाई नही हो पा रही है, चीनी मील द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ, अगर 1 माह के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो पार्टी आन्दोलन करने को बाध्य होंगी।

इस दौरान खुर्सेद मलिक,शैलेष गुप्ता, राजू, आसुतोष, लालजी, सौकत, जावेद, रिजवान, लारी, सहाबुद्दीन, लालू, लक्खी चन्द, राजपत, सादीक, बसीर,इल्ताफ, आजम, ओम प्रकाश, महेंद्र, गयासुद्दीन, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!