July 6, 2025
तस्करी का वीडियो वायरल होने के बाद नेपाली नंबर से पत्रकारों को मिल रही थी धमकियां, नवलपरासी जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मण्डल, सौंपा ज्ञापन

अंजू गुप्ता की रिपोर्ट
ठूठीबारी-महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द में तस्करी के खुलासे के बाद तस्करों द्वारा पत्रकारों को लगातार मिल रही जान माल की धमकी को लेकर आज रविवार को भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों ने नवलपरासी नेपाल के जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही की मांग की हैं।

बताते चले कि विगत दिनों ठूठीबारी के एक पत्रकार के साथ तस्करों द्वारा बदसलूकी करते हुए उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की गई थी व जान मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद ठूठीबारी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसके बाद लक्ष्मीपुर खुर्द व आसपास के नेपाली क्षेत्र से पत्रकारों को मोबाइल पर जान माल की धमकी शुरू हो गई और खबर न प्रकाशित करने की चेतावनी दी हैं।

इसके बाद भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महराजगंज के महासचिव रवि प्रताप सिंह व जिला कोषाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल नवलपरासी के सीडीओ श्रवण कुमार पोखरेल व जिला समन्वयक प्रमुख भगौती यादव व एसपी क्राइम ब्रांच से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए सबंधित फोन नम्बरों की लिस्ट सौंप कर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की हैं।जिसपर सीडीओ ने तत्काल इस मामले पर कठोर कार्रवाई का निर्देश देते हुए पूरे मामले की विधिवत जांच और तस्करी में संलिप्त लोगों और सबंधित सुरक्षा अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कहीं।

उन्होंने भारतीय पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान व सुरक्षा को लेकर नेपाली प्रशासन गम्भीर हैं। पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बख्से नहीं जायेंगे।

इस दौरान भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ के बेंचू गौंड, सद्दाम हुसैन, जितेंद्र गुप्ता, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील निचलौल इकाई महामंत्री आशुतोष रौनियार, सचिव आनंद गुप्ता, सह सचिव विमलेश नायक, कोषाध्यक्ष संदीप निगम, अब्बास अली, ओमप्रकाश गुप्त, महेश रौनियार, दिनेश रौनियार, मंजेश पटेल , छेदी रौनियार, आशुतोष मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, नेपाली कांग्रेस नवलपरासी के वरिष्ठ नेता संजय यादव व समाजसेवी रामबरन यादव सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!