November 22, 2024
सिसवा नगर पालिका: EO पर पुलिस मेहरबान, EO के तहरीर पर सभासद के विरुद्ध मामला दर्ज, सभासद की तहरीर पर नहीं हुई कार्यवाही

सिसवा बाजार-महाराजगंज| सिसवा नगर पालिका परिषद में स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर सभासदो और EO के बीच हुई नोकझोंक में अधिशासी अधिकारी के तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने बड़ी तेजी से कार्यवाही करते हुए सभासद के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है वहीं दूसरी तरफ सभासदों के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है|

बताते चलें सिसवा नगर पालिका के सभासदो द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई, इसके बाद सभासदों व अधिशासी अधिकारी के बीच नोकझोंक हुई और देर शाम अधिशासी अधिकारी के तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने सभासद अनिरुद्ध चौधरी के विरुद्ध अपराध संख्या 190/2022 पर धारा 504, 506 व 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया है|

वही दूसरी तरफ सभासदो ने अधिशासी अधिकारी पर जान से मारने की धमकी व फर्जी मामले में फसाने की धमकी दिए जाने की तहरीर कोठीभार पुलिस को दिया है, लेकिन कोठीभार पुलिस ने सभासदो के तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं किया|
इस मामले में कोठीभार थानाध्यक्ष का कहना है कि सभासदो की तहरीर की जांच की जा रही है |

पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर पुलिस अधिशासी अधिकारी के तहरीर पर तत्काल मामला दर्ज करती है और सभासदो की तहरीर पर जांच की बात करती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!