November 22, 2024
Maharajganj: विदेश भेज रोजगार दिलाने के नाम पर लूट लिया लाखों रूपया, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की शिकयत

Maharajganj: Lakhs of rupees looted in the name of getting employment sent abroad, the victim complained to the Chief Minister

सिसवा बाजार-महराजगंज। विदेश भेजकर रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों के ठगी का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित ने इस मामले में जनसुनवाई से मुख्यमंत्री के पास शिकायत कर न्याय की मांग की है, जिस पर एसपी महराजगंज को प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतू पत्र भेजा गया है।

सिसवा नगर के विवेकानन्द वार्ड नम्बर 12 गजरू टोला निवासी पीड़ित सद्दाम हुसैन पुत्र ऐनुलहक ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि मैं शिक्षित बेरोजगार नवयुवक हूॅं, रोजगार की तलाश में थ कि पड़ोस के रहने वाले नाम सहित ने मिल कर कहा कि हमारे रिश्तेदार सलमान महराजगंज में रहते है और एजेंट का काम करते है, पैसा लेकर बिजा देते है और विदेश भेज कर रोजगार दिलाते है, उसके बात पर विश्वास कर लिया और उनके कहने के अनुसार दिसम्बर 2021 में सलमान को 60 हजार रूपया नगद दे दिया और शेष दो लाख, बीस हजाय रूपये उनके खाते में गुगल पे के माध्यम से भेज दिया।

पीड़ित ने लिखा है कि सलमान के बुलाने पर 11 फरवरी 2022 को दिल्ली गया, 13 फरवरी 2022 को 4ः55 मिनट पर उड़ान की बात बताया गया लेकिन प्रार्थी का उड़ान नही हुआ, बल्कि मेडिकल, टिकट वगैरह के नाम पर 70 हजार रूपये अलग से ले लिया, इंतजार में 12 दिनों तक दिल्ली में परेशानी की हालत में रूका रहा और फोन किया तो सलमान खान ने धमकी देते हुए कहा वापस घर चले जाओ वरपा जान से मरवा दूंगा, पास्पोर्ट व बीजा रख लिया।

पीड़ित ने लिखा है कि जब अपने पैसे की मांग करता तो धमकी दी जाती है, इस मामले की जानकारी थाना कोठीभार सहित एसपी तक को दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!