
सिसवा बाजार-महराजगंज। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिसवा बाज़ार नगर पालिका परिषद वार्ड नं 5 गाँधीनगर के अवन्तिका मैरेज हॉल में बीजापार के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह के नेतृत्व में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सिसवा विधानसभा के प्रत्यासी रहे व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुशील टिबड़ेवाल का भारी संख्या में उपस्थित समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान अतिउत्साहीत कार्यकर्ताओं द्वारा सुशील टिबड़ेवाल, अखिलेश यादव जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए जयघोष कर रहे थे अभी हाल ही में श्री टिबड़ेवाल को नगर पालिका परिषद सिसवा व नगर निकाय निचलौल के चुनाव संचालन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान जिलासचिव राकेश सिंह ऊर्फ़ रिंकु सिंह ने कहा की सिसवा विधानसभा का एक एक समाजवादी कार्यकर्ता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मंत्री जी को पर्यवेक्षक नामित करने पर धन्यवाद ज्ञापित करता है, सिसवा विधानसभा में समाजवादी पार्टी लागातार मजबूत हो रही है।
मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये समस्त निर्देश का पालन पूरी ताकत और ईमानदारी से करता रहूँगा, श्री टिबड़ेवाल द्वारा कार्यकताओं की जबरदस्त उपस्थित और उत्साह को देख प्रवीण सिंह के लोकप्रियता की सराहना करते हुए कहा कि सच्ची निष्ठा और लगन से जो भी छोटा बड़ा कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा उसको आगे बढ़ाने का सम्पूर्ण प्रयास किया जायेगा, समाजवादी पार्टी द्वारा व्यापक रुप से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देते हुए निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने सिसवा नगर के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव नगर पालिका परिषद के लिए
मजबूती से लगने को कहा व सदस्यता अभियान पर पूरा ध्यान केंद्रित करने को कहा।
बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड समीम खान ने भी सम्बोधित किया, कार्यक्रम समापन की घोषणा प्रवीण सिंह द्वारा समस्त आये हुए समाजवादी साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बीजापार के सम्मानित जनता द्वारा मुझे ग्राम प्रधान के रूप जब चुना गया तब से लगातार जनता की सेवा करते चला आ रहा हु हमारी कोशिश रही है कि हर उस जनाकांक्षाओं को पूरा करु, जो मेरे बस में हो अगर आगे सिसवा की जनता द्वारा मुझे आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो पूरी ताकत से जनता के सेवा के लिए समर्पित रहूँगा ।
समस्त कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान जिलासचिव राकेश सिंह ऊर्फ़ रिंकु सिंह ने किया, कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महात्मा यादव, सुनील मद्देशिया,शमसाद आलम, अमरनाथ यादव, सिसवा ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अहमद , राजू, हरिद्वार गुप्ता, धर्मेंद्र यादव बड़े, अवधेश चौहान, ओमप्रकाश कुशवाहा, गंगा सागर कुशवाहा, अशोक चौहान, शंभूनाथ गौड़, चन्द्र भान चौधरी, गिरजा संकर सिंह, कन्हैया शर्मा,चन्दन बर्नवाल,मुन्ना बर्नवाल सहित हजारो की सँख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।