सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मनमानी को लेकर वार्ड नंबर 24 चित्रगुप्त नगर के सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया, जिसकी जांच आज बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा जांच की गई।
राजन विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि सिसवा नगर पालिका अंतर्गत जितने भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं वह कार्य नहीं करती हैं, सरकार की जो भी योजना आती है वह आम नागरिकों तक नहीं पहुंच पाती है, जैसे कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं मेरे पास बहुत शिकायतें आई हैं, इस क्षेत्र में जितने भी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं वह किसी भी गर्भवती महिला के घर देखरेख में कभी नहीं जाती, जिन महिलाओं के बच्चे होते हैं उन बच्चों की भी नहीं देखती या पोषाहार नहीं देती है, जैसे हमारे भाई की पत्नी को बच्चा पैदा हुए 4 महीना हो गया अभी तक आगनबाड़ी कार्यकत्री नहीं आई, नाही हम जान पाए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री कौन काम करती है, जब हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ कैसा हो रहा होगा।
राजन विश्वकर्मा ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की थी,ं जिलाधिकारी द्वारा सीडीपीओ महाराजगंज को नामित करते हुए जांच कमेटी बनाई और उसी संदर्भ में आज सिसवा पहुंचकर सीडीपीओ ने शिकायत की जांच किया।