July 4, 2025
सिसवा नगर पालिका: बोर्ड की बैठक संपन्न, विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति

Siswa Municipality: Board meeting concluded, approval of 15 crore proposal for development works

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में आज निकाय बोर्ड की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विकास कार्यों के लिए लगभग 15 करोड़ की लागत से कार्य कराए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई।

सिसवा नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में आज निकाय बोर्ड की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जयसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुईख् बैठक में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत शासनादेश की गार्डलाइन के क्रम में निकाय के विभिन्न वार्डों में अति आवश्यकता को देखते हुए मार्ग निर्माण हेतु डामर रोड सीसी रोड, इंटरलॉकिंग/साइड पटरी का मरम्मत कराए जाने एवं वार्ड को जोड़ने वाली अति आवश्यक कच्चे मार्ग के नव निर्माण कराए जाने, निकाय के समस्त वार्डों में जहां पर विद्युत पोल एवं एलईडी लाइट नहीं है वहां पर 400 अदद विद्युत पोल व एलईडी लाइट का अधिष्ठापन कराने, निकाय के समस्त वार्डों में स्थित प्राथमिक/उच्च विद्यालय/ आंगनबाड़ी केंद्र का जिर्णोद्वार एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराने एवं प्रमुख चौराहों का विकास, सुंदरीकरण व पार्क/ओपन स्पेस की विकास आदि को कराने हेतु अनुमानित राशि 15 करोड़ रुपए की लागत से कार्य कराये जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से समस्त वार्डों में 1500 एलईडी लाइट की आपूर्ति/ अधिष्ठापन किये जाने के स्वीकृति प्रदान की गयी व निकाय के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इस बैठक में अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव के साथ ही वार्डों के सभासदगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!