एक सिरफिरे युवक ने किशोरी से प्यार का इजहार किया
जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने किशोरी से प्यार का इजहार किया, जब उसने इंकार किया, तब अपने साथी के साथ किशोरी के घर पहुंचकर पथराव कर दिया।
पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी स्कूल में पढ़ाई करती है। क्षेत्र में रहने वाला परम शर्मा किशोरी का स्कूल आते जाते वक्त पीछा करता और परेशान करता। लेकिन किशोरी ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद आरोपी परम ने किसी तरह उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे प्यार का इजजार करने लगा। किशोरी ने इनकार किया तो रास्ते में छेड़छाड़ कर अभद्रता शुरु कर दी।