December 23, 2024
केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलने का लिया फैसला, जाने अब क्या होगा नया नाम!

Central government changed the name of Rajpath, now what will be the new name

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इसका नाम सरकार ने कर्तव्यपथ करने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एनडीएमसी ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम कर्तव्यपथ करने के उद्देश्य से 7 सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है।

नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र को कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार इस फैसले से ये संदेश देना चाहती है कि अब शासकों और प्रजा का युग समाप्त हो गया है। बता दें कि इससे पहले एनडीए सरकार ने जिस सड़क पर प्रधानमंत्री का आवास है, उसका नाम बदला था। इसे रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था।

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है। राजपथ के दोनों किनारों पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू उद्घाटन के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!