लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय लखनऊ में कंप्यूटर और इंजीनियरिंग के नवागत छात्र छात्राओं के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में आये मुख्य वक्ता मनोज ने सह प्रांत प्रचारक अवध प्रांत ने उपर्युक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन दिया ।
कार्यक्रम का संचालन अंजलि जायसवाल, सत्यम सिंह ने किया, कार्यक्रम संयोजक डॉ विनीत कुमार गुप्ता (विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान तकनीकी संस्थान) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
वही राष्ट्रीय स्तर के एक प्रतियोगिता में विजेता हैक इट अप इको सर्वाइवर्स कर समूह को सह प्रांत प्रचारक ने सम्मानित किया ।
इस अवसर पर डॉ रजत शर्मा, शोभित सिन्हा, अशोक मशीह, हरेंद्र सिंह खर्कवाल, कार्तिकेश तिवारी, समेत समस्त विश्व विद्यालय परिवार उपस्थित थे।