BJP MLA Arvind Giri dies of heart attack in moving car
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से विधायक अरविंद गिरि का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक, गिरि कार से लखनऊ जा रहे थे। चलती गाड़ी में उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अरविंद गिरि गोला गोरखनाथ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे।