February 23, 2025
नशीली दवाओं के कारोबारी दोनो भाईयों पर DIG ने घोषित किया 50 हजार का इनाम

DIG announced a reward of 50 thousand on both the brothers of drug dealers

गोरखपुर। 6 अगस्त को नरेश मोहन दीपक सहायक आयुक्त बस्ती मण्डल के निर्देश के क्रम में औषधि निरीक्षक जयसिंह द्वारा प्रस्तुत तहरीर व फर्द बरामदगी के आधार पर जिसमें अभियुक्तगण आशीष गुप्ता व अमित गुप्ता पुत्रगण ओमप्रकाश गुप्ता निवासीगण मेडिकल एजेन्सी भलोटिया मार्केट गोरखपुर हा0मु0 दाउदपुर कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर द्वारा गीडा स्थित गोदाम में अवैध रूप से स्वापक एवं मनप्रभावी औषधियों का काफी मात्रा में भण्डारण किया गया है ।

सहायक आयुक्त नरेश मोहन दीपक के निर्देशन में की गयी कार्यवाही में अभियुक्तगणों के गोदाम पर खड़े वाहन ट्रक में लोडेड 25 गत्तो के कार्टून में प्रत्येक गत्ते में 100 बोतल की संख्या में कोडीन नामक स्वापक तत्व व फैन्सीडिल नामक कफ सिरफ की 100 बोतले व अभियुक्त के गोदाम से भारी मात्रा में स्वापक द्रव्य पाये गये औषधियो के सम्बन्ध में क्रय-विक्रय का कोई अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के कारण व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के फलस्वरूप औषधि विभाग के सहायक आयुक्त के द्वारा थाना गीडा जनपद गोरखपुर में मु0अ0सं0 285/2022 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट व 353 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा विवेचना से प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है दस्तेयाब न होने के कारण अभियुक्तगण के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा 17 अगस्त 2022 को 15000 रू व 26 अगस्त 2022 को 25000 रू का पुरस्कार घोषित किया गय़ा, किन्तु अभियुक्तगण बादस्तूर फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा 1 सितंबर 2022 को 50000 रू का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!