November 22, 2024
सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग को ग्रामिणों ने घंटों किया जाम, जाने क्या था मामला

मौके पर पहुँची कोठीभार पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया

सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रमपुरवा में जमीनी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि आज शुक्रवार की सुबह को एक पक्ष के लोगों ने सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर इंट रखकर जाम कर दिया, सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची कोठीभार पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया, लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा।

बताया जाता है कि कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम रमपुरवां के मुख्य मार्ग से सटे गॉव के चिल्लू की पट्टे की जमीन है और बगल में पार्वती का पक्का मकान है, वही पार्वती के सहन की जमीन को दूसरे पक्ष के लोग अपना बता रहे हैं, इसी बात को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। पार्वती द्वारा कोर्ट से स्थगन आदेश भी लाया गया था।

आरोप है कि इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं। इसको पार्वती के परिवार के लोगो ने रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया, इससे नाराज परिजन सड़क जाम कर दिए। एक घंटे तक हुए जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया और जाम हटवाया।

कोठीभार एसओ उमेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षो को थाना पर बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!