January 23, 2025
Maharajganj : पत्नी चली गयी मायके, पति ने किया आत्मदाह, इलाज के दौरान हुई मौत

Killer daughter-in-law: Father-in-law was becoming a hindrance in love affair, daughter-in-law murdered with lover

लखनऊ। थाना बीकेटी के अंतर्गत धिनोहरी गांव के भगवादीन (50 वर्ष) 10 सितंबर को अपने घर से 3रू00 बजे काला पेंट पीले रंग की शर्ट पहन कर निकले थे पर उनकी साइकिल व कपड़े 11 सितंबर को खून से लथपथ व सामान एक खेत में मिला इस पर परिवार वाले ने इन कपड़ों व अन्य सामान की शिनाख्त की तो उन्होंने बताया कि कपड़े भगवान दीन मृतक के हैं।

थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को धिनोहरी गांव अनिल ने पुलिस को सूचना दी कि एक शव विक्रम के खेत में पड़ा है पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करवाई तो उनके परिवार वालों ने बताया कि यह शव भगवान दीन का है। 14 सितंबर को धिनोहरी गांव के पुत्ती लाल को धारा 302/201/120 के तहत रजनी पत्नी अनिल निवासी धनोरी गांव को गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
विकास का रजनी से कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था मृतक भगवान दीन प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने हुए थे अतः इन लोगों ने मिलकर भगवानदीन की हत्या कर दी हत्या मे प्रयोग किया गया चाकू व अन्य सामान भी आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया इस हत्या के खुलासा में थाना अध्यक्ष का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदयेश कुमार ने इस मामले के खुलासे में सक्रिय भूमिका निभाई। क्षेत्राधिकारी बीकेटी नवीना शुक्ला ने हत्याकांड के रास्ते में सक्रिय योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!