
सिसवा बाजार-महराजगं। सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नागेन्द्र मल्ल भी अब सामने आ चुके है, ऐसे में नागेन्द्र मल्ल अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे है।
बताते चले नागेन्द्र मल्ल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 उदयभान मल्ल के पुत्र है और ग्राम बेलव के ग्राम प्रधान भी रह चुके है, इन्हे प्रधामंत्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है, सिसवा नगर पालिका बना तो बेलवा भी नगर पालिका क्षेत्र में आ गया ऐसे में अब नागेन्द्र मल्ल अध्यक्ष पद की दावेदारी करते हुए अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क में लग चुके हैं।