
सिसवा बाजार- महराजगंज| सिसवा के बीजापार स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में आज नवरात्रि स्पेशल कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं द्वारा नौ देवियों का सजीव मंचन कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके नौ देवियों के मूर्त रूप को दिखाने का प्रयास किया गया, जिसे देखकर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों ने बहुत ही प्रशंसा व्यक्त की विद्यालय के प्रबंधक एवं अध्यापिकाओ द्वारा सभी देवियों का पाव पखार कर एवं आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया साथ ही विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया|

विद्यालय के प्रबंधक ने इस कार्यक्रम का सजीव मंचन का मूर्त रूप देने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नंदनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी नेहा एवं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजय प्रजापति तथा समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यालय में इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष बल दिया|
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।