कसया-कुशीनगर। कुशीनगर में थाई पर्यटक अब आने शुरू हो गए हैं । दो वर्ष बाद पर्यटकों के लिए कुछ नियम एवं शर्तों के साथ अंतराष्ट्रीय सिमाए खोल दी गई है जिससे पर्यटकों में ख़ुशी की लहर हैं एवं साथ ही साथ पर्यटन प्रबंधन में काम करने वाले लोग भी अति उत्सुक हैं
आज मंगलवार को कुशीनगर में आए थाई पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भब्य स्वागत किया गया जिसमें चानिता कल्यानमित्रा, सरिसा चवबंकर , चारीरात लोचनाचित, वाँदी बूनबंदनसुक का स्वागत होटेल लीला गलेक्सी के मलिक श्री किशोर कुमार निषाद ने अपने साथियों के साथ फूल मालाओं से स्वागत स्वागत किया गया।
इस अवसर पर टुरिस्ट गाइड मनोज प्रजापति, सुदिश निषाद, नीतीश निषाद, आलोक प्रजापति, गौरव प्रजापति, गोलू निषाद, सत्यम प्रजापति, अनुष्का प्रजापति आदि मौजूद रहे।