February 24, 2025
पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने पंखे से लटककर किया सुसाइड

दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पंजाबी बाग स्थित अपने घर के कमरे में पंखे से लटका मिला, पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी, सब-इंस्पेक्टर चिकित्सकीय अवकाश के बाद मंगलवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे।
उन्होंने बताया कि पंजाबी बाग में पुलिस कॉलोनी में रहने वाले 58 वर्षीय बेनी बाहरी जिले में पदस्थ थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर घटना की सूचना मिली।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला और उनके बाएं हाथ की कलाई पर किसी चीज से काटे जाने के निशान हैं। सब-इंस्पेक्टर के परिवार वालों ने किसी तरह का कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।

अधिकारी ने बताया कि बेनी को हाल ही में एक पुरानी बीमारी व कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण एमजीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह तीन अक्टूबर तक चिकित्सकीय अवकाश पर थे। वह मंगलवार को अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे थे। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए शव को संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!