
सिसवा बाजार-महाराजगंज। 12 रवि अव्वल के मौके पर आज सिसवा नगर व आसपास क्षेत्रों में बड़े ही शानो शौकत के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।
सिसवा नगर के मीरशिकारी मोहल्ला, बीजापार, मोहम्मदपुर, नौका टोला, मस्जिद टोला, गजरू टोला व पोखरा टोला से निकला जुलूस ए मोहम्मदी अपने पारंपरिक रास्तों से होते हुए फिर वापस अपने अपने मोहल्लों में चला गया, इस दौरान सभी के हाथों में इस्लामी झंडे लहरा रहे थे और सरकार की आमद मरहबा मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा मरहबा नारा लगाया जा रहा था जिससे पूरा शहर मरहबा के नारों से गूंज उठा, उलेमाओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर सभी को संबोधित भी किया।

वही मौलाना अलाउद्दीन, बेलाल अहमद, मोहम्मद क्यामुद्दीन, शिबू बनारसी, अफजल, जावेद मीर, इफ्तेखार, मंजूर, फसीउल, मौलाना मोहिबुल्लाह, मौलाना याकूब कादरी, मौलाना सिराजुद्दीन, मोहम्मद इसहाक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस दौरान एसडीएम निचलौल, सीओ निचलौल, कोठीभार थानाध्यक्ष, सिसवा पुलिस चौकी इंचार्ज सहित तमाम पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगे हुए थे।