
सोनौली-महराजगंज। इंडो नेपाल बॉर्डर स्थिति आदर्श नगर पंचायत सोनौली मे समाजवादियों के जश्मे ईद मिलादुन्नबी की तैयारी चर्चा का विषय था, प्रदेश सचिव युवाजन बैजू यादव व चेयरमैन प्रत्याशी हबीब खान के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी की झांकी निकाली गई, इस झांकी में नगर के सभी वार्ड सहित कई सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, झांकी का नेतृत्व बैजू यादव व हबीब खान साहब के द्वारा किया गया, बैजू यादव द्वारा समस्त जुलूस को जलपान कराये और आशीर्वाद लिए।
मौके पर वार्ड नंबर 9 सभासद करम हुसैन वार्ड नंबर 14 सभासद निजामुद्दीन, सभासद वकील अहमद,शकील भाई,सज्जाद भाई,संजय कन्नौजिया,मकबूल भाई, राजकुमार,नीरज गुप्ता,गंगा प्रजापति,नसीम खान, विजय यादव इत्यादि सैकड़ो की संख्या मे उपस्थिति रहे।