
महाराजगंज। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में प्रशासन लगा हुआ है, यह माना जा रहा है कि कभी भी चुनाव की सूचना जारी हो सकती है ऐसे में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू है जो 20 अक्टूबर तक चलेगा, ऐसे में जिसे मतदाता के रूप में नाम जुड़वाना है या छूट गए हैं वह बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम डलवा सकते हैं वैसे बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कर रहे हैं।
बताते चलें प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव की तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है और यह माना जा रहा है कि कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है, महाराजगंज जिले में भी नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं का चुनाव होना है, उम्मीदवार भी लगातार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए हुए है,ं सबकी निगाहें सूचना जारी होने पर लगी हुई है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय दुबे ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है वही नगर पंचायतों में जो गांव शामिल हुए हैं उनके गांव के मतदाता सूची को ही नगर पंचायत के लिए मान्य कर दिया गया है, सभी नई व पुरानी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चालू है 20 अक्टूबर तक कार्य चलेगा, ऐसे में जो लोगा छूट गए हैं वह बीएलओ से संपर्क कर नाम जुड़वा सकते हैं, बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर रहे हैं।