
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद की कमेटी अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, ऐसी बाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और मा0न्यायालय के आदेश का पीडीएफ भी वायरल हो रहा है, जिसमें 31 मई 2027 तक कार्यकाल की बात कही गयी है।
बताते चले सिसवा नगर पंचायत को भंग कर नगर पालिका का दर्जा दिया गया था, जिसके बाद मामला प्रयागराज उच्च न्यायालय के आदेश पर सिसवा नगर पालिका परिषद के चुनाव का आदेश जारी हुआ, लेकिन चुनाव आयोग ने उप निर्वाचन के तहत सिसवा नगर पालिका परिषद का चुनाव कराया जिसके बाद नई कमेटी ने मा0 न्यायालय का शरण लिया, लगातार तारीख पड़ता रहा और पिछले माह मा0 न्यायालय ने फैसला सुरक्षित कर लिया, इस के बाद आज दोपहर बाद सोशल मीडिया पर सिसवा नगर पालिका कमेटी को अपने पांच साल पूरे करने यानी 31 मार्च 2027 तक कार्यकाल की जानकारी तैरने लगी।

मा0 न्यायालय के फैसले का एक पीडिएफ भी वायरल हो रहा है जिसमें 31 मार्च 2027 तक कार्यकाल को बढ़ाना बताया गया है।